पुणे न्यूज डेस्क: मुंबई के साउथ साइबर पुलिस स्टेशन को फिल्म ‘छावा’ की पायरेसी से जुड़े एक अहम केस में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने तकनीकी जांच के बाद 26 साल के एक युवक को पुणे के दौंड तालुका से गिरफ्तार किया है। फिल्म को रिलीज के तुरंत बाद इंटरनेट पर अवैध तरीके से अपलोड कर कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया था, जिससे मेकर्स को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ।
‘छावा’, जिसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं, 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में आई थी और इसने शानदार कलेक्शन किया। लेकिन फिल्म की रिलीज के कुछ दिनों के अंदर ही यह पायरेसी का शिकार हो गई। अगस्त्य एंटरटेनमेंट के सीईओ रजत राहुल हक्सर ने इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की थी। जांच में पता चला कि 14 फरवरी से 20 मार्च के बीच फिल्म के 1818 लिंक व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, गूगल और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर फैलाए गए थे।
पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए पाया कि इन लिंक में से कुछ का कनेक्शन सागर नाम के एक शख्स से है, जो दौंड तालुका के रंधवान वस्ती में रहता है। सागर ने होस्टिंगर से डोमेन खरीदकर एक ऐप बनाया था, जहां यूजर्स पैसे देकर ‘छावा’ जैसी फिल्मों को डाउनलोड कर सकते थे। यही उसका कमाई का जरिया बन चुका था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।
10 अप्रैल को साउथ साइबर पुलिस की टीम ने दौंड पुलिस के साथ मिलकर सागर को गिरफ्तार किया और उसे मुंबई लाया गया। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां उसे 13 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस केस में साइबर पुलिस ने कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिनमें आईटी एक्ट, कॉपीराइट एक्ट और सिनेमैटोग्राफ एक्ट की धाराएं शामिल हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।